Raipur latest crime news : अपराध की प्रकृति और प्रवृत्ति की कोई सीमा नहीं। कहीं दिनदहाड़े किसी की हत्या कर दी जा रही है तो कहीं भरी महफिल में किसी की इज्जत लूट ली जा रही है। बीच बाजार गोलियों की बौछार हो रही है तो कहीं हथियार के बल पर अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कानून के डर से बेखौफ एक घटना रायपुर की है। बहरहाल, छत्तीसगढ़ की राजधानी में घटी इस घटना का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लोग कॉमेंट करते नजर आ रहे हैं कि आखिर लोगों में पुलिस का खौफ इतना धूमिल कैसे हो गया, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते चले गए। क्या है वीडियो में आप भी जानें।
धारदार हथियार लिए यह शख्स नाबालिग का बाल पकड़ खींचता रहा सड़कों पर
वीडियो पर गौर करें तो यह शख्स एक नाबालिग का बाल पकड़कर उसे सड़क पर घसीटे लिये जा रहा है। उसके हाथ में धारदार हथियार है, जिससे डरकर कोई भी व्यक्ति उसतक फ़टकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। रायपुर के गुढ़ियारी इलाके का यह वीडियो शनिवार की रात घटी इस निर्मम घटना की गवाही देता है। इस वीडियो में लड़की के कपड़े में खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। वह किसी को नुकसान न पहुंचा दें, लोग उसे देखते हैं भागे-भागे फिर रहे हैं। इस शख्स का नाम ओंकार तिवारी बताया गया है।
पुलिस का एक्शन, धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज
बहरहाल, रायपुर पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो वह आरोपी के घर जा पहुंची। इसके बाद ओंकार ने वहां भी जमकर हंगामा किया। पुलिस से बचने के लिए उसने आत्मदाह की धमकी दी। इससे इतर पुलिस ने काफी मशक्कत से उसे गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग के परिजन द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर उसके विरुद्ध धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया।