Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 1:55 AM

… और इस तरह रेस्टोरेंट के भीतर हवा में स्टंट करने लगे नाग-नागिन, रोमांस में…

… और इस तरह रेस्टोरेंट के भीतर हवा में स्टंट करने लगे नाग-नागिन, रोमांस में…

Share this:

Snakes (सांपों) से खेलने वाले संपेरों की बात अलग है, मगर अचानक किसी को रास्ते में अथवा घर में सांप दिख जाए तो प्राण कांपने लगते हैं। जंगलों और गांव में तो अक्सर सांप देखने को मिल जाते हैं, लेकिन, अगर दो खतरनाक सांप एक साथ आपके घर में अथवा उस रेस्टोरेंट में दिख जाएं जहां आप खाना खा रहे हों, तो क्या हालत हो सकती है, यह आसानी से समझा जा सकता है।  सोशल मीडिया पर इन दिनों नाग-नागिन (Nag Nagin Video) के जोड़े का एक बेहद हैरतअंगेज़ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक दूसरे से लिपटकर हवा में स्टंट कर रहे हैं। यही है उनका रोमांस।

किसी रेस्टोरेंट का है यह वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाग-नागिन का एक जोड़ा एक दूसरे लिपटा दिखाई दे रहा है। जिस जगह नाग-नागिन नज़र आ रहे हैं, देख अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये कोई रेस्टोरेंट है, जहां कुछ लोग आते जाते दिख रहे हैं। आप देख सकते हैं कि नाग-नागिन एक दूसरे के साथ इस कदर मगन हैं कि उन्हें अपने आसपास से आने जाने वाले लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। दोनों रोमांस में बिजी हैं. आसपास के लोग नाम-नागिन का ये हैरतअंगेज़ नज़ारा देख वीडियो बना रहे हैं।

एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका यह वीडियो

इस वीडियो को @TheFigen नाम के यूजर पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो को अबतक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। करीब एक मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कई फीट लंबे नाग-नागिन के जोड़े को आपने ऐसा शायद फिल्मों में ही देखा होगा। ऐसे नज़ारा तो किसी के लिए भी हैरान कर देने वाला ही होगा।

Share this:

Latest Updates