Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

10,000 से ज्यादा रन और 791 विकेट लेने वाला क्रिकेटर दुकान चलाकर पालता है परिवार का पेट

10,000 से ज्यादा रन और 791 विकेट लेने वाला क्रिकेटर दुकान चलाकर पालता है परिवार का पेट

Share this:

क्रिकेट भारत में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। अमूमन क्रिकेट खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी बहुत ही अमीर हैं और आलीशान जिंदगी जीते हैं। लेकिन कई क्रिकेटर ऐसे भी रहे जिनकी जिंदगी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो गई। कई क्रिकेटरों को गरीबी में अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है। हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि 10,000 से ज्यादा रन बना चुका है और 791 विकेट भी ले चुका है। लेकिन आज वह क्रिकेटर अपने परिवार का पेट पालने के लिए दुकान चलाता है।

श्रीलंकाई टीम के अहम खिलाड़ी थे उपुल चोदना

आज हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर उपुल चंदना की। 90 के दशक में वो अपनी टीम के मैच विनर खिलाड़ियों में से एक थे।‌उन्होंने गेंदबाजी, फील्डिंग और बल्लेबाजी में कई मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका के गॉल में जन्मे चंदना का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। चंदना 50 साल के हो चुके हैं और श्रीलंका के विजेरामा में एक स्पोर्ट्स की दुकान चलाते हैं।

2007 में लिया था संन्यास

उन्होंने क्रिकेट से संन्यास के बाद यह दुकान खोली थी। ज्यादातर क्रिकेटर संन्यास के बाद एक्सपर्ट, कमेंटेटर या कोच बन जाते हैं। पर चंदना एक स्पोर्ट्स दुकान ही चलाना चाहते थे। उपुल चंदना ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उन्होंने 13 सालों तक श्रीलंका क्रिकेट को अपनी सेवाएं दी। साल 2009 में उपुल चंदना ने अपनी स्पोर्ट्स की दुकान खोली।

इसलिए खोली स्पोर्ट्स की दुकान

चंदना का स्पोर्ट्स शॉप खोलने का सबसे बड़ा कारण यह भी था कि उन्हें बचपन से सपोर्ट का सारा सामान नहीं मिल पाता था। इस कारण उन्होंने ठान लिया कि वह एक स्पोर्ट्स शॉप खोलेंगे और बच्चों को पूरा सामान मिलेगा। चंदना ने श्रीलंका की ओर से 16 टेस्ट और 143 ओडीआई मैच खेले। फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और अंतरराष्ट्रीय मैचों को मिलाकर कुल चंदना ने 10000 रन बनाए और 791 विकेट भी हासिल किए।

Share this: