किसी संकट के वक्त किस परिस्थिति में कौन अपने हुनर से लोगों की जान बचा ले, यह कोई नहीं जानता। अब तो हम यह अक्सर सुनते हैं कि महिलाएं सब काम में निपुण हैं। एक बड़े संकट के दौरान कई लोगों की जान एक महिला ने कैसे बचाई, यह पुणे की इस घटना से साबित भी होता है और जरा उधर हमारा ध्यान भी आकृष्ट करता है। महिला ने बस की स्टेरिंग को अपने कंट्रोल में लिया जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे में तेज रफ्तार से चल रही एक मिनी बस का ड्राइवर (Bus Driver) अचानक बेहोश हो जाता है और बस तत्काल नियंत्रण से बाहर चली जाती है। यह स्वाभाविक था। बस में बैठे अधिकतर यात्री बुरी तरह घबरा गए, लेकिन इन्हीं यात्रियों में बैठी एक महिला ने हैरान कर देने वाला कारनामा कर दिखाया। पुणे (Pune) के वाघोली की 42 साल की महिला योगिता सातव ड्राइवर को बेहोश पड़ा देखकर तुरंत अपनी सीट से उठीं और बस की स्टेरिंग को अपने कंट्रोल में ले लिया। जिंदगी में पहली बार स्टेरिंग को संभाला कमाल की बात ये है कि महिला ने अपनी जिंदगी में पहली बार बस का स्टेरिंग अपने हाथ में लिया और सभी यात्रियों की जान बचा ली। योगिता सातव ने करीब 25 किलोमीटर मिनी बस चलाई। उन्होंने हॉस्पिटल (Hospital) में ड्राइवर का इलाज सुनिश्चित कराया, फिर उसकी जान बच गई। ये घटना सात जनवरी को ही उस वक्त घटी जब वाघोली से बीस लोग पिकनिक मनाने मोराची चिंचोली गए थे। वहां एक दिन गुजारने के बाद यात्रियों का ग्रुप अगले दिन शाम पांच बजे से वापस चल दिया, मगर थोड़ी ही दूरी तय करने के बाद बस ड्राइवर (Driver) को अचानक बैचेनी की शिकायत हुई, जिसके बाद ड्राइवर को चक्कर आने शुरू हो गए और वह बेहोश हो गया। महिला ने कहा, मैं चलाऊंगी बस बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो जाने पर बस में बैठे लोग चिल्लाने लगे। इस वाकये को याद करते हुए सविता कहती हैं- मैं उनके पास पहुंची और पूछा क्या परेशानी है? ड्राइवर ने मुश्किल से मुझे बताया कि मैं सहज महसूस नहीं कर रहा। तब मैंने कहा कि अगर उन्हें बस चलाने में परेशानी हो रही है तो मैं चला लूंगी। इसी दौरान बस ड्राइवर बेहोश हो गया। इसलिए मैंने अन्य यात्रियों को बताया कि मैं बस (Bus) चलाऊंगी क्योंकि कार चलाना जानती हूं। पिकनिक जाने वाली एक अन्य महिला ने बताया कि हमें मालूम था कि योगिता बस चला सकती हैं। जब उन्होंने खुद बस चलाने को कहा तो हम सभी तुरंत सहमत हो गए। सुनसान हो गई थी सड़क पूरी सड़क सुनसान थी और अंधेरा हो चुका था। बस ड्राइव करते हुए योगिता का वीडियो (Video) इंटरनेट की दुनिया छाया हुआ है। वीडियो अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है। इसे यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई योगिता की जमकर तारीफ कर रहा है। बस में मौजूद लोग भी इस बात का शुक्र मना रहे हैं कि योगिता की वजह से वो किसी दुर्घटना का शिकार होने से बच गए।
High speed में चल रही थी मिनी बस, अचानक बेहोश हो गया Driver, इसके बाद महिला ने…
Share this:
Share this: