Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

31 शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 32वां दूल्हा बनकर पहुंचा था पुलिस का जवान और…

31 शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 32वां दूल्हा बनकर पहुंचा था पुलिस का जवान और…

Share this:

Lutere Dulhan, Rajasthan news, Jabalpur news, Madhya Pradesh news, national news: लुटेरी दुल्हन की कहानी हमने कई किताबों में पढ़ी है। इससे संबंधित बातें कई बार सुनने को भी मिली हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लुटेरी दुल्हन की कहानी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो एकदम सच्ची और ताजी है। जिस लुटेरी दुल्हन की बात हम आपको बताने जा रहे हैं वह 31 शादियां कर चुकी थी और वह 32वीं शादी करने जा रही थी। 

राजस्थान पुलिस का जवान बना दूल्हा

32 वीं शादी करने के लिए लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे और उनके परिजनों को मिलने के लिए बुलाया। लेकिन लुटेरी दुल्हन का खेल इस बार उल्टा पड़ गया। अब तक 31 लोगों को शादी के नाम पर लूटने वाली दुल्हन को राजस्थान पुलिस के जवान ने बड़े ही चतुराई से दूल्हा बनकर उसे गिरफ्तार करवाने में सफल रहा। यह मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है। लुटेरी दुल्हन अब तक 31 फर्जी शादियां करके दूल्हे के घर से सोने, चांदी के जेवर नगदी लेकर भाग चुकी है। वहीं,32 वीं शादी के लिए जिस दूल्हे को बुलाया वह राजस्थान पुलिस का कॉन्स्टेबल था। उसने सिविक सेंटर स्थित समदड़िया मॉल के पास शादी की बातचीत करते हुए लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है।

जबलपुर की निवासी है लुटेरी दुल्हन

बताते चलें कि राजस्थान के रहने वाले प्रकाशचंद्र भट्ट के साथ जबलपुर की रहने वाली रीना ठाकुर की शादी हुई। शादी के दौरान प्रकाशचंद्र ने रीना व एजेंट परेश जैन को 5 लाख रुपए दिए। शादी के सात दिन तक ससुराल में रहने के बाद रीना घर से सोने- चांदी के जेवर और कैश निकाला और प्रकाश को लेकर जबलपुर आ गई। इसके बाद रीना व प्रकाशचंद्र वापस सागवाड़ा आने के लिए निकले। रास्ते में रीना ने अपने साथियों को बुलाकर पति प्रकाशचंद्र के साथ मारपीट करवाई और साथियों संग भाग निकली। वहीं, मारपीट के डर से घबराए प्रकाशचंद्र अपने घर सागवाड़ा पंहुचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। लेकिन लुटेरी दुल्हन रीना और एजेंट परेश जैन ने अपने मोबाइल के नंबर भी बदल लिये।

ऐसे हुई लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार 

पुलिस ने जांच के दौरान लुटेरी दुल्हन गैंग की सरगना गुड्डी उर्फ पूजा बर्मन का मोबाइल नंबर पता किया। इसके बाद कॉन्स्टेबल भानुप्रताप की फोटो भेजकर शादी कराने को कहा। इसके बाद गुड्डी ने लड़कियां बताने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की। पैसे मिल जाने के बाद उसने करीब 10 लड़कियों के फोटो भेजे। इसमें रीना उर्फ सीता की फोटो भी था। पुलिस ने तत्काल रीना को पहचान लिया, पुलिस ने रीना की फोटो को पंसद करते हुए शादी कराने की बात कही। गुड्डी बर्मन ने पुलिस कॉन्स्टेबल भानुप्रताप को जबलपुर के समदड़िया माल के पास 50 हजार रुपए एडवांस लेकर बुलाया। दूल्हा बनकर भानुप्रताप अपनी टीम के साथ जबलपुर पहुंच गया। दूल्हा बनकर आया पुलिस कर्मी भानुप्रताप ने अपने साथ आई राजस्थान पुलिस टीम के अन्य पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी करते हुए लुटेरी दुल्हन रीना चौधरी उर्फ सीता चौधरी उर्फ काजल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में लुटेरी दुल्हन में किए कई खुलासे

पुलिस की कड़ी पूछताछ में रीना चौधरी ने बताया की अभी तक वह 31 शादियां कर चुकी है। और सभी पतियों को उसने चकमा देकर सोना- चांदी के गहने और रुपए लूट चुकी है। लेकिन 32 वीं शादी में वह राजस्थान पुलिस के जाल में फंस गयी। 

Share this: