Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गजब है भाई : बाइक वाले ही नहीं, कार वाले भी हो जाएं सावधान, यहा हेलमेट नहीं पहना तो कट जाएगा चालान,फिर…

गजब है भाई : बाइक वाले ही नहीं, कार वाले भी हो जाएं सावधान, यहा हेलमेट नहीं पहना तो कट जाएगा चालान,फिर…

Share this:

It’s amazing brother: Not only bike riders, car riders should also be careful, if you don’t wear a helmet here, you will be issued a challan, then…: बाइक चलाने वाले और उनके पीछे बैठने वाले अगर हेलमेट  ना लगाएं, तो फाइन लगना आम बात है। मगर कार ड्राइविंग करने वालों को भी हेलमेट लगाना पड़े, ऐसा नियम तो पहले कभी नहीं सुना। लेकिन हमारे ही देश के एक  राज्य केरल में ऐसी घटना घटी है। एक ट्रैफिक वाले ने कार वाले का चालान इसलिए काट दिया, क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना था। पता नहीं जब ट्रैफिक वाले को कार बाइक लगी या कार के भीतर बैठा कार चलाने वाला बाइक चलाता दिखाई दिया ऐसी। गलती और लापरवाही ध्यान जरूर खींचती है। सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। मामला ये है कि केरल ट्रैफिक पुलिस ने एक कार मालिक को हेलमेट नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया है। जी हां, इससे पहले भी ट्रैफिक पुलिस इस तरह की गलती कर चुकी है। ये मामला केरल के तिरुअंतपुरम का है। अजीत की गलती बस इतनी थी कि उसने कार चलाते हुए हेलमेट नहीं पहना था। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है।

पीटीआई के मुताबिक, 26 अप्रैल को केरल के तिरुअंतपुरम में ट्रैफिक पुलिस ने अजीत नाम के शख्स की चालान काट दी। अजीत ने हेलमेट नहीं पहना था, इस बात से पुलिस ने 500 रुपये का चालान काट दिया. अमूमन ये होता है कि बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं पहनने पर ऐसा जुर्माना लगाया जाता है।

Share this: