लॉकडाउन के दौरान इंग्लैंड के एक मशहूर फुटबॉलर को ब्लैकमेल की साजिश से रूबरू होना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फुटबॉलर ने कई बार ट्रांसजेंडर एस्कॉर्ट के साथ संबंध बनाए। फुटबॉलर को लगा कि दोनों की मुलाकातें निजी ही रहेंगी। पर उस महिला ने चोरी-छिपे वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। साथ ही, अपने घर के बाहर अपनी कार में उस फुटबॉलर की तस्वीर भी खींच ली।
तीस हजार पाउंड की मांग रखी
वेबसाइट द सन के अनुसार उस ट्रांसजेंडर स्कॉर्ट ने इन सबूतों का इस्तेमाल फुटबॉलर से रुपए लेने के लिए किया था। ट्रांसजेंडर एस्कॉर्ट ने वीडियो वायरल करनी की धमकी देकर फुटबॉलर से तीस हजार पाउंड (लगभग 28 लाख 48 हजार रुपए) की डिमांड की थी।
संबंध बनाने के लिए 150 पाउंड का भुगतान
प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले इस स्टार फुटबॉलर ने एक एस्कॉर्टिंग वेबसाइट पर उस ट्रांसजेंडर एस्कॉर्ट की प्रोफाइल देखी थी। इसके बाद फुटबॉलर ने उससे संपर्क किया था। इस फुटबॉल खिलाड़ी ने अप्रैल 2021 में उससे संबंध बनाने के लिए 150 पाउंड का भुगतान किया था। इस दौरान दोनों कई बार सिटी सेंटर के किराए वाले फ्लैट में मिले थे।
आखिरकार पुलिस में दर्ज करानी पड़ी शिकायत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के इस फुटबॉलर ने बाद में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद ट्रांसजेंडर एस्कॉर्ट को अंततः पिछले जून में ब्लैकमेल के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया था।इस रिश्ते के बारे में उस ट्रांसजेंडर एस्कॉर्ट से पूछताछ की गई थी। बाद में फुटबॉलर ने अपना बयान नहीं दर्ज करवाया। इसके बाद मामले की जांच रोक दी गई थी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उस फुटबॉलर के क्लब को भी मामले की पूरी परिस्थितियों से अवगत कराया गया गया। इस पूरी घटना के बाद उस खिलाड़ी के प्रदर्शन में भी गिरावट आई थी। फुटबॉलर वास्तव में चिंतित था कि उसका नाम सामने आएगा और इससे प्रशंसकों द्वारा उसे गाली और भला बुरा कहा जाएगा।