Wedding Video, Sad Song, Dulhan, Dulha, Ex. Boyfriend : हंसना और रोना जिंदगी के दो ऐसे हिस्से हैं, जिनके बिना जिंदगी अधूरी है। रोने और हंसने के अवसर आते ही रहते हैं, मगर शादी के बाद विदाई के ठीक पहले दुल्हन रो-रोकर सबके सामने अगर कोई गाना सुनाने लगे और दूल्हे को कुछ पता ना चले, तो बात कुछ और हो जाती है। ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेशक शादी के बाद अगर किसी को अपना एक्स बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड याद आ जाए तो क्या होगा। ऐसा ही हुआ इस दुल्हन के साथ। सोशल मीडिया पर इस दुल्हन का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह शादी के बाद अपने एक्स बॉयफ्रेंड के लिए गाना गाते हुए देखी जा सकती है। मजे की बात यह है कि दुल्हन अपने होने वाली पति के सामने अपने पूर्व प्रेमी के लिए गाना गाती है। इस दौरान दूल्हे का रिएक्शन देखने वाला होता है।
जीती थी जिसके लिए
यू-ट्यूब पर यह वीडियो कई अलग-अलग चैनल पर मौजूद है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की दुल्हन के लिबास में सज-धज कर बैठी है और अपने एक्स के लिए गाना गाना चाहती है। जब उससे उसके एक्स का नाम पूछा जाता है तो वह कहती है, “एक्स का नाम मैं ले नहीं सकती वो बदनाम हो जाएंगे”। इसके बाद लड़की से पूछा जाता है कि वो कौन सा गाना सुनाने वाली है, जिस पर वो कहती है, “जीती थी जिसके लिए, जिसके लिए मरती थी”। इसके बाद लड़की माइक लेकर गाना शुरू कर देती है और पास में खड़ा दूल्हा बस उसे निहारता रहता है।
खूब रिएक्शन दे रहे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “ऐसा गाना सुनकर कोई भी लड़का भाग जाएगा”, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, “दूल्हे का रिएक्शन देखने लायक है। मुझे दूल्हे के लिए बुरा लग रहा है”। वीडियो में लड़की यह कहती हुई भी नजर आती है कि उसने यह शादी केवल अपने बॉयफ्रेंड को जलाने के लिए की थी।