Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 11:17 PM

रेस्टोरेंट की यह नौकरी भला कौन नहीं करना चाहेगा, पैकेज सुन आप भी रह जाएंगे दंग…

रेस्टोरेंट की यह नौकरी भला कौन नहीं करना चाहेगा, पैकेज सुन आप भी रह जाएंगे दंग…

Share this:

Global News, international news, Singapore news, job in restaurant : हर पढ़ा-लिखा नौजवान चाहता है कि उसे एक अच्छी सी नौकरी मिले। ऐसी नौकरी जहां का पैकेज तो मस्त हो ही, अन्य सुख-सुविधाओं का भी जहां ख्याल रखा जाता हो। ऐसे में जिनका स्टार साथ दिया, वे अपने मिशन में कामयाब रहे, वरना बीए-एमए और अन्य ऊंची-ऊंची डिग्री हासिल करने के बाद भी या तो जॉब की तलाश में जूते रगड़ते रहे या फिर खुद से समझौता कर कोई भी नौकरी पकड़ ली है। ऐसी स्थिति में कहीं अच्छी कंपनी मिली तो सुविधाएं नदारद और अच्छी सुविधाएं मिलीं तो अच्छी सैलरी के लाले। इससे इतर आज हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने कर्मचारियों को ऐसा पैकेज और ऐसी सुविधाएं प्रदान कर रहा है, जो कॉरपोरेट जगत को भी फेल कर रहा है। आइये बताते हैं…

यहां किचन क्रू को तीन लाख तक की पगार 

 सिंगापुर में एक रेस्टोरेंट को सर्विस क्रू और किचन क्रू की जरूरत है। अगर आप ये नौकरी पार्ट टाइम करना चाहते हैं तो उसके लिए भी अच्छी खासी सैलरी दी जाती है और अगर फुल टाइम करना है, फिर तो सैलरी इतनी है कि आपका खुश हो जाएंगे। पार्ट टाइम सर्विस क्रू को प्रति घंटे के हिसाब से रेस्टोरेंट 10-15 डॉलर यानी करीब 826 रुपये से 1240 रुपये के बीच सैलरी देगा। इससे इतर फुल टाइम सर्विस क्रू को 2750 डॉलर से 3300 डॉलर यानी दो लाख 27 हजार से लेकर दो लाख 72 हजार रुपये के बीच सैलरी मिलेगी। और तो और यह तो सैलरी की बात हुई, जब आप उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानेंगे तो और भी हैरान होंगे। चलिए यह भी बताते हैं।

मेडिकल बेनिफिट्स, बोनस, मंथली रिवेन्यू इंसेंटिव वार्षिक वेतन वृद्धि, स्टडी लीव और भी बहुत कुछ

अब जहां तक इस रेस्टोरेंट में स्टाफ को मिलने वाली सुविधाओं की बात है तो उन्हें स्टाफ अलाउंस (एडिशनल मील अलाउंस भी) समेत मेडिकल बेनिफिट्स और हेल्थ एग्जामिनेशन सब्सिडी भी मिलेगी। साथ ही सालाना डेंटल बेनिफिट्स भी मिलेंगे यानी आपके दांतों में कोई समस्या हो तो आप बिना पैसे खर्च किए अपना इलाज करा सकते हैं। इतना ही नहीं कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि का भी लाभ भी मिलेगा और अगर कर्मचारी चाहें तो स्टडी लीव भी ले सकते हैं। इसके अलावा रेस्टोरेंट अपने कर्मचारियों को कई तरह के बोनस भी देगा। पहला बोनस तो परफॉर्मेंस और अटेंडेंस के हिसाब से मिलेगा और वो भी साल में दो बार, जबकि दूसरा बोनस मंथली रिवेन्यू इंसेंटिव बोनस होगा और तीसरा बोनस रेफरल बोनस है। साथ ही अगर कोई कर्मचारी कोई स्टडी कोर्स करना चाहता है तो रेस्टोरेंट उसके लिए स्पॉन्सर भी करेगा यानी पढ़ाई का खर्च रेस्टोरेंट उठाएगा।

Share this:

Latest Updates