Kolkata News: भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ की दक्षिण बंगाल सीमांत की 161 बटालियन के जवानों ने नदिया जिले में 21 लाख बांग्लादेशी टका, 340 बोतल फेंसिडिल और 11 किलो गांजा बरामद किया है।
सोमवार को बीएसएफ के अनुसार, यह कार्रवाई 8 जून की रात को की गयी जब गोंगरा सीमा चौकी के जवानों को गुप्त सूचना मिली कि सीमा क्षेत्र से अवैध वस्तुएं लायी जा सकती हैं। सूचना के आधार पर जवानों ने रात करीब 03 बजे सीमा पर लगे फेंसिंग के पास केले के बागान में कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां नजर आयीं। जवानों ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए घेरने की कोशिश की। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्कर भागने में सफल हो गये। बाद में पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान 21 लाख बांग्लादेशी टका, 340 बोतल फेंसिडिल और 11 किलो गांजा बरामद किया। जब्त की गयी सारी सामग्री को सम्बन्धित विभाग को सौंप दिया गया है।
दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने अभियान की पुष्टि करते हुए बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ का अभियान लगातार सफलताएं प्राप्त कर रहा है। जवानों की चौकसी और त्वरित कार्रवाई की बदौलत सीमा पार से हो रही तस्करी की गतिविधियों को बार-बार नाकाम किया जा रहा है।
बंगाल सीमा पर बीएसएफ ने बरामद की 21 लाख बांग्लादेशी करेंसी और 11 किलो गांजा

Share this:
Share this:


