Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Auto Market For You : … और मार्केट में आ गया यह कमाल का सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए Price

Auto Market For You : … और मार्केट में आ गया यह कमाल का सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए Price

Share this:

Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो 2023 में जहां कारों के नए-नए मॉडल आपके लिए उपलब्ध हैं, वहीं दोपहिया वाहनों में भी कई अनोखे प्रयोग सामने आ रहे हैं। अब देश का पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मुंबई के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप लाइगर मोबिलिटी ने पेश किया है। लाइगर ने इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वैरिएंट लाइगर एक्स और दूसरा वैरिएंट लाइगर एक्स प्लस है। आइए जानते हैं इस स्कूटर बारे में।

शानदार हैं फीचर्स और रेंज

लाइगर के दोनों वैरिएंट लाइगर एक्स और वैरिएंट लाइगर एक्स प्लस में ऑटोबैलेंसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक का एक बहुत बड़ा फायदा यह है कि यह स्कूटर रुकने पर बिना गिरे सीधा खड़ा रहता है। इतना ही नहीं, इस स्कूटर में लाइव लोकेशन का फीचर्स दिया गया है। इसके साथ ही इसमें राइडर हिस्ट्री जैसा फीचर दिया गया है। इस स्कूटर में लाइनिंग के लिए एलईडी लाइट का फीचर दिया गया है। लाइगर ने अपने लाइगर एक्स वेरिएंट में 65 किमी की रेंज दी है और लाइगर एक्स प्लस में 110+ को रेंज दी है। अगर हम इन स्कूटर्स की चार्जिंग की बात करें, तो लाइगर को चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है और लाइगर प्लस को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइगर एक्स और लाइगर प्लस में 65 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है।

कलर और प्राइस

कंपनी ने इन स्कूटर को 5 कलर में पेश किया है। पहला कलर ग्रे, दूसरा कलर पोलर व्हाइट, तीसरा कलर ब्लू, चौथा कलर टाइटेनियम और आखिरी रेड कलर है। कंपनी ने लाइगर एक्स की करीब कीमत 90,000 रुपये और लाइगर एक्स प्लस की प्राइस को अभी रिवील नहीं की है।

Share this: