Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Be Wealthy : ठीक से जानिए क्या है Moonlighting और कमाइए 40 से 50 हजार हर माह, इसके बाद भी और…

Be Wealthy : ठीक से जानिए क्या है Moonlighting और कमाइए 40 से 50 हजार हर माह, इसके बाद भी और…

Share this:

Earn Much Money With Moonlighting : आज की दुनिया में कमाई के अनगिनत रास्ते हैं। उनमें से कुछ अच्छे भी हैं और बुरे भी। बुरे इसलिए कि आप बुरे माध्यम से ही कमाई करते हैं। यदि वर्तमान में एक अलग किस्म के ट्रेंड को देखें तो आजकल मूनलाइटिंग (Moonlighting) शब्द सुर्खियों में बना हुआ है। खासकर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सेक्टर में हर कोई मूनलाइटिंग की बात कर रहा है। सभी मूनलाइटिंग की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सबको नौकरी से मिलने वाले पैसों के अतिरिक्त आमदनी अच्छी लगती है। मूनलाइटिंग करने का फायदा है कि आप नौकरी के साथ-साथ कहीं और काम कर के पैसा कमा सकते हैं। आजकल इसी प्रक्रिया को मूनलाइटिंग का नाम दिया गया है। आमतौर पर सब लोगों की नौकरी दिन के 9 बजे से 5 बजे या 10 बजे से 6 बजे तक होती है, लोग एक्स्ट्रा काम रात के समय में करते हैं, इसलिए इसे मूनलाइटिंग कहा जा रहा है।

विप्रो ने उठाया था सवाल 

बता दें कि कुछ दिन पहले विप्रो जैसी कंपनी ने मूनलाइटिंग प्रक्रिया पर सवाल उठाया था। अब अगर विप्रो जैसी कंपनी मूलाइटिंग पर सवाल उठा रही है तो जरूर इसमें कोई ना कोई बात होगी। मूनलाइटिंग से हो सकता हो विप्रो का काम प्रभावित होता हो, लेकिन इसमें कर्मचारियों को कमाई अच्छी होती होगी। विप्रो ने मूनलाइटिंग करने वाले 300 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला भी है। चलिए समझते हैं कि मूनलाइटिंग से कितनी कमाई की जा सकती है।

डिजिटल मार्केटिंग से तगड़ी कमाई 

इंटरनेट और सोशल मीडिया का दायरा बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया के बढ़ते दायरे से डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत भी बढ़ रही है। आज सभी लोगों के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिल रहा है। आज सबकुछ डीजिटल प्लेटफार्म पर इस्टैबलिस हो रहा है। आज सोशल मीडिया और इंटरने का दायारा इतना व्यापक हो गया है कि डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल की मांग तेजी से बढ़ रही है। बड़ी कंपनियों में काम कनरे वाले कर्मचारी मूनलाइटिंग की मदद से फ्रीलांस डीजिटल मार्केटिंग के जरिए 40 से 50 हजार रुपये कमा रहे हैं।

कंटेंट राइटिंग 

आजकल हर विषय पर जानकारी देने वाली वेबसाइट की भरमार है। ऐसे में इनपर कंटेंट को लिखने वालों की जरूरत भी तेजी से बढ़ी है। तमाम विषयों के विशेषज्ञ रोजाना के 3-4 घंटे निकाल के अच्छी कमाई कर रहे हैं। फ्रीलांस टेक राइटर, हेल्थ बीट के राइटर समेत तमाम विषयों में महारत रखने वाले लोग आसनी से कंटेंट राइटिंग की मदद से पैसे कमा रहे हैं। तजुर्बे के हिसाब से कंटेंट राइटर को 75 पैसे पर वर्ड से लेकर 7 रुपये पर वर्ड तक का पेमेंट मिल रहा है।

वेब डिजाइनिंग

 आज का यूग पूरी तरह से डिजिटल युग हो गया है। इंटरनेट पर आज के समय में असंख्य पोर्टल और वेबसाइट हैं। सभी कंपनियां और लोग भी व्यक्तिगत वेबसाइट का संचालन कर रहे हैं। अगर आप कोडिंग या नॉन कोडिंग माध्मय से वेबसाइट डिजाइनिंग करते हैं तो आप आसानी से मूनलाइटिंग में फिट बैठ जाएंगे। आज के सयम में 4 से 5 पेज की वेबसाइट डिजाइन करने के लिए 20 से 25 हजार रुपये मिल रहा है। आप वेबसाइट में आ रही बग को भी सुधार के अच्छा पैसा बना रहे हैं।

Share this: