Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 4:01 PM

DECISION : टाटा संस ने Ilker Ayci को बनाया Air India का CEO और MD, तुर्की एयरलाइंस के पूर्व…

DECISION : टाटा संस ने Ilker Ayci को बनाया Air India का CEO और MD, तुर्की एयरलाइंस के पूर्व…

Share this:

Tata Sons ने 14 February को तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर अइसी (Ilker Ayci) को एयर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया। टाटा संस ने एक विज्ञप्ति में कहा, “बोर्ड ने उचित विचार-विमर्श के बाद एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के रूप में Ilker Ayci की नियुक्ति को मंजूरी दी। यह नियुक्ति अपेक्षित नियामक अनुमोदन के अधीन है।”

तुर्की के बिजनेसमैन हैं अइसी

इल्कर अइसी एक तुर्की बिजनेसमैन हैं। अइसी 1994 में तुर्की के वर्तमान राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन के सलाहकार थे। उन्होंने 2015 से 2022 तक तुर्की एयरलाइंस के अध्यक्ष के रूप में काम किया। इल्कर अइसी ने इस्तांबुल महानगर पालिका में कई पदों पर भी काम किया है। उन्होंने 2005 से 2011 तक कई बीमा कंपनियों के सीईओ के रूप में भी कार्य किया। जनवरी 2011 में उन्हें तुर्की के प्रधान मंत्रालय निवेश सहायता और संवर्धन एजेंसी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

चंद्रशेखरन बोले, एयर इंडिया को नए युग में ले जाएंगे इल्कर

इल्कर अइसी की नियुक्ति पर, टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा, “इल्कर एक विमानन उद्योग के लीडर हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान तुर्की एयरलाइंस को उसकी वर्तमान सफलता के लिए नेतृत्व किया। हमें टाटा समूह में इल्कर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, जहां वह एयर इंडिया को नए युग में ले जाएंगे।” विज्ञप्ति में कहा गया है, “एयर इंडिया बोर्ड ने आइसी की उम्मीदवारी पर विचार करने के लिए बैठक की थी। टाटा संस के अध्यक्ष चंद्रशेखरन इस बोर्ड बैठक में विशेष आमंत्रित थे।”

Share this:

Latest Updates