Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 8:26 AM

Disinvestment : कोल इंडिया का 3% शेयर बेच रही मोदी सरकार, आज तक आप भी खरीद सकते हैं शेयर

Disinvestment : कोल इंडिया का 3% शेयर बेच रही मोदी सरकार, आज तक आप भी खरीद सकते हैं शेयर

Share this:

Government going to sell more shares of Coal India : नए वित्तीय वर्ष में विनिवेश को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया। भारत सरकार कोल इंडिया में अपनी और हिस्सेदारी बेचने जा रही है। कोल इंडिया के शेयर आज से बेचे जाएंगे। इनको कल तक यानी 2 जून 2023 तक खरीदने का मौका है। सरकार इन शेयरों की बिक्री बाजार रेट से कुछ कम पर कर रही है। हालांकि इस खबर के बाद कोल इंडिया के शेयर के रेट टूट गए हैं।

रिटेल और गैर रिटेल निवेशकों के लिए

सरकार कोल इंडिया में 3 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने जा रही है। यह प्रक्रिया 1 जून शुरू हो गई कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि शेयरों की बिक्री पेशकश ओएफएस माध्यम से की जाएगी। यह बिक्री रिटेल और गैर रिटेल निवेशकों के लिए होगी। कोल इंडिया के शेयर एक और 2 जून 2023 तक बेचे जाएंगे।

9.24 करोड़ शेयर बेचने हैं

कोल इंडिया की तरफ से दी जानकारी के अनुसार कंपनी के 9.24 करोड़ शेयर (1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी) को बेचेगी। लेकिन अतिरिक्त बोली आने पर, शेयरों की इतनी ही बिक्री और करने का विकल्प भी रखा गया है। इस प्रकार से कुल मिलाकर कंपनी 3 फीसदी तक अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है।

Share this:

Latest Updates