Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लगातार पांच हफ्ते से जारी है गिरावट, अब देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 604.004 अरब डॉलर हुआ, जानें क्या है कारण

लगातार पांच हफ्ते से जारी है गिरावट, अब देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 604.004 अरब डॉलर हुआ, जानें क्या है कारण

Share this:

रूस और यूक्रेन में जारी भीषण युद्ध के बीच भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार पांचवें हफ्ते गिरावट दर्ज की गई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 08 अप्रैल, 2022 को समाप्त हफ्ते में 2.471 अरब डॉलर घटकर 604.004 अरब डॉलर हो गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार देररात जारी आंकड़ों में इस आशय की जानकारी दी।

5 सप्ताह में 28.5 अरब डॉलर की कमी

आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार बीते पांच सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28.5 अरब डॉलर घट चुका है। इससे पहले 01 अप्रैल को यह रिकॉर्ड 11.173 अरब डॉलर घटकर 606.475 अरब डॉलर पर आ गया था। आंकड़ों के मुताबिक 25 मार्च, 2022 को यह 2.03 अरब डॉलर घटकर 617.648 अरब डॉलर रहा था। वहीं, 18 मार्च को 2.597 अरब डॉलर घटकर 619.678 अरब डॉलर पर आ गया था, जबकि 11 मार्च को यह 9.646 अरब डॉलर घटकर 622.275 अरब डॉलर रह गया था।

एफसीए में आई कमी के कारण हो रहा है ऐसा

रिजर्व बैंक के अनुसार आठ अप्रैल को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में आई कमी की वजह से आई है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान एफसीए 10.7 अरब डॉलर घटकर 539.727 अरब डॉलर रह गया।

Share this: