एयर इंडिया के नए सीईओ-एमडी के रूप में नामित किए गए तुर्की एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख इलकर अयसी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। टाटा समूह के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, आयसी के इस फैसले की कोई वजह नहीं बताई गई है।
1 अप्रैल को या उससे पहले ही कार्यभार संभालने की थी उम्मीद
गौरतलब है कि पिछले महीने, टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयर इंडिया ने अयसी को एयरलाइन के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मैनेजिंग डायरेक्टर यानी प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी। उस समय, अयसी ने इस पद को स्वीकार करते हुए कहा था कि वह एक प्रतिष्ठित एयरलाइन का नेतृत्व करने और टाटा समूह में शामिल होने के विशेषाधिकार को स्वीकार करने के लिए खुश और सम्मानित हैं। उनकी ओर से 1 अप्रैल को या उससे पहले कार्यभार संभालने की उम्मीद थी। अयसी (51) हाल के समय तक तुर्की एयरलाइंस के अध्यक्ष थे और उससे पहले इसके निदेशक मंडल में भी थे।