Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 1:38 PM

Good news : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.76 अरब डॉलर बढ़कर 632.95 अरब डॉलर पर

Good news : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.76 अरब डॉलर बढ़कर 632.95 अरब डॉलर पर

Share this:

आर्थिक र्मोचे पर के भारत लिए अच्छी खबर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 फरवरी को समाप्त हफ्ते में 2.762 अरब डॉलर बढ़कर 632.95 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। हालांकि, इससे पूर्व के हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.763 अरब डॉलर घटकर 630.19 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

इन कारणों से हुई बढ़ोतरी

आरबीआई के जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में ये बढ़ोतरी मुख्य रूप से आरक्षित स्वर्ण भंडार के मूल्य तथा विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) वृद्धि की वजह से हुई है। एफसीए समग्र भंडार और स्वर्ण भंडार का एक प्रमुख घटक है। इसके अलावा आलोच्य हफ्ते में सोने का भंडार भी 1.274 अरब डॉलर बढ़कर 41.509 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है।

IMF में मुद्रा भंडार 5.221 अरब डॉलर पहुंचा

आंकड़ों के अनुसार 18 फरवरी, 2022 को समाप्त हफ्ते में एफसीए 1.496 अरब डॉलर बढ़कर 567.06 अरब डॉलर हो गया। वहीं, समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.162 अरब डॉलर रह गया। हालांकि, IMF में रखे देश का मुद्रा भंडार 40 लाख डॉलर बढ़कर 5.221 अरब डॉलर हो गया।

Share this:

Latest Updates