National News Update, New Delhi, GST Collection Figure For May 2023 : टैक्स कलेक्शन की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा गुजरा मई महीना। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह मई 2023 में 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा है। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी आधिकारिक रूप से दी है। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि मई 2023 में राजस्व पिछले वर्ष इसी महीने के जीएसटी राजस्व संग्रह से 12 प्रतिशत ज्यादा है।
विभाग की ओर से जारी आंकड़े
वित्त मंत्रालय ने बताया है कि मई में टोटल जीएसटी कलेक्शन 1,57,090 करोड़ रुपये रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी 28,411 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 35,828 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 81,363 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए 41,772 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,489 करोड़ रुपये (माल आयात पर जुटाए गए 1,057 करोड़ रुपये सहित) रहा है।
वर्ष 2022-23 के जीएसटी के आंकड़े
अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ रुपये
मई में 1.41 लाख करोड़ रुपये
जून में 1.44 लाख करोड़ रुपये
जुलाई में 1.48 लाख करोड़ रुपये
अगस्त में 1.43 लाख करोड़ रुपये
सितंबर में 1.47 लाख करोड़ रुपये
अक्टूबर में 1.52 लाख करोड़ रुपये
नवंबर में 131,526 करोड़ रुपये
दिसंबर में 129,780 करोड़ रुपये
जनवरी में 140,946 करोड़ रुपये
फरवरी में 133,026 करोड़ रुपये
मार्च में 1,42,095 करोड़ रुपये