Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 11:47 AM

Hyundai ने लॉन्च की न्यू लुक वाली i10 Magna कार, दाम इतना कम है कि …

Hyundai ने लॉन्च की न्यू लुक वाली i10 Magna कार, दाम इतना कम है कि …

Share this:

Mumbai news, car bazar, Technology : अगर आप भी कर लेने की सोच रहे हैं तो हुंडई की इस कर पर एक नजर जरूर डालें। हुंडई आई 10 मैग्ना आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। आई10 मैग्ना की ऑन-रोड कीमत 6,57,604 रुपये है। हालांकि आप इस कार को सिर्फ 66,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इस कार बाकी अमाउंट 5,91,604 रुपये का लोन आप लें सकते हैं। यह 8% ब्याज दर पर 60 महीनों तक 12,512 रुपये की मासिक किस्त (ईएमआई) चुका सकते हैं। 

ये भी पढे:RPSC  ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, जानिए कब तक करना है अप्लाई…

आउटलेट, ऑटोमेटिक एसी नियंत्रण

गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आवाज पहचान टेक्नोलॉजी, 13.46 सेमी का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पीछे की सीटों पर एसी वेंट और पावर आउटलेट, ऑटोमेटिक एसी नियंत्रण, स्टीयरिंग पर ऑडियो नियंत्रण बटन। 

18 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज 

हुंडई आई10 मैग्ना की बात करें तो इसमें 1197 सीसी का पावरफुल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 81.80 बीएचपी की ताकत और 4000 आरपीएम पर 113.8 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। कार की माइलेज की बात करें तो यह 18 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो इसे ईंधन की सेविंग के मामले में सबसे बेहतरीन ऑप्शन है।

Share this:

Latest Updates