Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 3:58 PM

अगर इस कंपनी का स्मार्टफोन आपके पास है तो बड़ी खुशखबरी, मिलेगा नया सेट…

अगर इस कंपनी का स्मार्टफोन आपके पास है तो बड़ी खुशखबरी, मिलेगा नया सेट…

Share this:

New Delhi news : अपने स्मार्टफोन ग्राहकों को खुद से जोड़े रखने के लिए कंपनियां समय-समय पर नई-नई रणनीति अख्तियार करती हैं। कीमतों में डिस्काउंट का ऑफर ही नहीं, बल्कि पुराने सेट को बदलकर नया सेट देने का ऑफर भी मिलता है। दुनिया की जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने इसी तरह का ऑफर दिया है।

एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड नया अपडेट रोलआउट

इसलिए Oppo स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह खुशी की खबर है। कंपनी अपने ढेर सारे स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड नया अपडेट रोलआउट करने वाली है। कंपनी ने colorOS15 जो कि ओप्पो स्मार्टफोन के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम है, को पिछले महीने वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था।

भारत में रोड मैप का ऐलान

कंपनी ने भारत में अपडेट जारी करने के लिए रोडमैप की घोषणा की है। ओप्पो के अनुसार, रोलआउट पहले ही शुरू हो चुका है और Oppo Find N3 और Oppo Fins N3 Flip देश में अपडेट प्राप्त करने वाले पहले स्मार्टफोन बन गए हैं।  X पर एक पोस्ट में लिखा गया है कि, ओप्पो इंडिया ने भारत में ColorOS 15 की रिलीज टाइमलाइन का खुलासा किया है।

एक नया यूजर इंटरफेस

कंपनी ने कलरओएस 15 में एक नया यूजर इंटरफेस और नई फ्लक्स थीम शामिल हैं। बाद वाला यूजर्स को पर्सनलाइज्ड होम और लॉक स्क्रीन बनाने और उन्हें लेआउट, इफेक्ट्स, थीम और वॉलपेपर के साथ बदलने की इजाजत देता है।

Share this:

Latest Updates