Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 5:10 PM

Apple iPhone लेना है तो इस मौके का जरूर उठाइए लाभ, बचा सकते हैं ₹6000

Apple iPhone लेना है तो इस मौके का जरूर उठाइए लाभ, बचा सकते हैं ₹6000

Share this:

Mumbai news: यदि आप एप्पल कंपनी का आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। आप ₹6000 आसानी से बचा सकते हैं। कंपनी ने आईफोन पर कीमतों को कम कर दिया है। नए एप्पल आईफोन खरीदने पर ग्राहकों को अब अधिक लाभ होगा। एप्पल ने अपने पूरे पोर्टफोलियो में आईफोन की कीमतों में 3-4% की कटौती की है। प्रो या प्रो मैक्स मॉडल खरीदने पर 5100 से 6000 रुपये तक की बचत हो सकती है।

ये भी पढ़े:Google Account को लॉगिन करने के साथ इन सावधानियां पर दें ध्यान, नहीं तो…

इस बार के बजट का ग्राहकों को मिला फायदा 

इस संबंध में कंपनी ने कहा कि 13, 14 और 15 सहित आईफोन 300 रुपये सस्ते होंगे जबकि आईफोन एसई 2300 रुपये सस्ता होगा। यह पहली बार है कि एप्पल ने अपने प्रो मॉडलों की कीमतें कम की हैं। आमतौर पर, कंपनी नई पीढ़ी के प्रो मॉडल बाजार में लॉन्च होने के बाद प्रो मॉडल बंद कर देती है। डीलरों और पुनर्विक्रेताओं द्वारा चुनिंदा छूट के माध्यम से केवल पुराने प्रो मॉडलों का स्टॉक ही खाली किया जाता है, जिसके कारण प्रो मॉडलों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में अब तक कमी नहीं की गई थी। 

मोबाइल फोन पर 5% सीमा शुल्क घटा 

केंद्रीय बजट 2024 में मोबाइल फोन पर मूल सीमा शुल्क को 20% से घटाकर 15% कर दिया गया है। बजट के अनुसार मोबाइल फोन के अलावा, मोबाइल फोन के लिए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली और मोबाइल फोन चार्जर पर भी सीमा शुल्क में कटौती की गई है। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में भारत में बेचे जाने वाले आयातित स्मार्टफोन पर 18% जीएसटी और 22% सीमा शुल्क लगता है। मूल सीमा शुल्क का 10% अधिभार बना रहेगा।

Share this:

Latest Updates