विश्व बाजार में भारतीय रुपये के लिए 9 मई का दिन अत्यंत त्रासद रहा। वैसे तो सामान्यतः रोजाना थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव होने के बावजूद $1 के मुकाबले भारतीय करेंसी ₹75 के बराबर रह रही थी, लेकिन 9 मई को इसमें अचानक भारी गिरावट देखी गई और यह गिरावट 51 पैसे के रूप में सामने आई। पीटीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर आज सवेरे यह सूचना पोस्ट की है। शायद 1 दिन में रुपये में इतनी बड़ी गिरावट कभी नहीं हुई थी।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, आज रुपया आईसीयू में
कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 51 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 77.41 पर रुपया आने को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, भारत के इतिहास में आज रुपया आईसीयू में है, रुपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र कब की पार कर चुका, एनपीए 75 साल में सबसे ज्यादा है, सर्वाधिक बेरोजगारी है, महंगाई की मार ने कमर तोड़ दी है, सर्वाधिक महंगा पेट्रोल और डीजल है, मोदी है तो मुमकिन है।