Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Mar 28, 2025 🕒 11:04 AM

जियो एयरफाइबर का ‘फ्रीडम ऑफर’ नहीं लगेगा इंस्टालेशन चार्ज, ग्राहकों को होगा 1000 का फायदा

जियो एयरफाइबर का ‘फ्रीडम ऑफर’ नहीं लगेगा इंस्टालेशन चार्ज, ग्राहकों को होगा 1000 का फायदा

Share this:

New Delhi news : रिलायंस जियो अपने एयरफाइबर ग्राहकों के लिए नया ‘फ्रीडम ऑफर’ लेकर आया है। ऑफर के तहत नये जियो एयरफाइबर ग्राहकों का इंस्टालेशन चार्ज शून्य कर दिया गया है; यानी 15 अगस्त तक जियो एयरफाइबर कनेक्शन एक्टिवेट कराने पर जियो एयरफाइबर ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। ऑफर का फायदा 26 जुलाई से 15 अगस्त के बीच एक्टिवेट होनेवाले सभी कनेक्शन्स पर दिया जायेगा।    

03 महीने, 06 महीने और 12 महीनेवाले सभी एयरफाइबर प्लान्स पर उपलब्ध

इंस्टालेशन चार्ज में छूट 03 महीने, 06 महीने और 12 महीनेवाले सभी एयरफाइबर प्लान्स पर उपलब्ध है। ग्राहक के लिए फ्रीडम ऑफर कुछ इस तरह से काम करेगा। 03 महीने का ऑल-इन-वन एयरफाइबर प्लान लेने पर ग्राहक को 2121 रुपये टैरिफ के और 1000 रुपये इंस्टालेशन चार्ज के तौर पर चुकाने होते थे ; यानी कुल 3121 रुपये में कनेक्शन लगता था। फ्रीडम ऑफर में मात्र 2121 रू में कनेक्शन लग जायेगा। इस तरह फ्रीडम ऑफर के तहत ग्राहक को कुल 30 फीसदी का लाभ मिलेगा। 

नेटवर्क से करीब 1.2 करोड़ घर व परिसर जुड़े हुए हैं

बताते चलें कि जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर देश में सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती होम ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा है। इस नेटवर्क से करीब 1.2 करोड़ घर व परिसर जुड़े हुए हैं। नये जियो फाइबर कनेक्शन के लिए ग्राहक 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दे कर इसे बुक करा सकते हैं।

Share this:

Latest Updates