Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

एसयूवी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बढ़ेंगी देश में सुविधाएं, 16 शहरों में होगी फास्ट चार्जिंग स्टेशन की स्थापना

एसयूवी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बढ़ेंगी देश में सुविधाएं, 16 शहरों में होगी फास्ट चार्जिंग स्टेशन की स्थापना

Share this:

Mahindra and Mahindra electric SUV : भारत में एसयूवी श्रेणी की कारें बनानेवाली महिंद्रा एंड महिंद्रा की आनेवाली ई-एसयूवी के लिए चार्जिंग नेटवर्क (charging network) स्थापित करने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा (S and M) और जियो बीपी (jio BP) ने हाथ मिलाया है। गत वर्ष (last year)  ही इन कम्पनियों ने ईवी उत्पादों (EV production) और सेवाओं के निर्माण के क्षेत्र में एक समझौता हस्ताक्षर किये थे। जियो बीपी (jio BP) देश भर में एम एंड एम डीलरशिप नेटवर्क (dealership network) और वर्कशॉप (workshop) में DC फास्ट चार्जर (DC fast charger) स्थापित करेगा। शुरुआत में देश के 16 शहरों (16 town in India) में यह फास्ट चार्जिंग स्टेशन (fast charging station) शुरू किये जायेंगे। 

बाद में उपभोक्ताओं के लिए खोल दिए जाएंगे ये स्टेशन

बाद में इन चार्जिंग स्टेशनों को आम उपभोक्ताओं के लिए खोल दिये जाएंगे। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra)  ने इस महीने की शुरुआत में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक सी सेगमेंट एसयूवी – एक्सयूवी400 लॉन्च (launch)  की थी। कम्पनी अगले कुछ वर्षों में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक पूरी श्रृंखला लॉन्च करेगी। इसके लिए फास्ट चार्जिंग (fast charging)  के बुनियादी ढांचे की जरूरत पड़ेगी और अपने ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग नेटवर्क (fast charging network) देने के लिए कम्पनी ने जियो बीपी (jio BP) के साथ साझेदारी की है।

अपने नेटवर्क का विस्तार करेंगी आरआईएल और बीपी

आरआईएल और बीपी (RIL and BP)  का संयुक्त उद्यम (joint adventure) शहरों और प्रमुख राजमार्गों पर चार्जिंग सुविधाएं (charging facility) स्थापित करके, अपने जियो-बीपी पल्स ब्रांडेड ईवी चार्जिंग नेटवर्क (charging network)  का विस्तार कर रहा है, ताकि ईवी मालिकों (EV owners) के लिए बेहतरीन चार्जिंग सुविधा (facility) दी जा सके। जियो बीपी और एम एंड एम मिलकर भारत में इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार (electric passenger car) अपनाने को बढ़ावा देंगे और देश के नेट-जीरो उत्सर्जन लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त करने में मदद करेंगे।

Share this: