WORK FROM HOME: Know which company told its employees – do office work sitting at home for the rest of your life, you can also apply : कोरोना महामारी के दौरान घर बैठे काम करने का चलन बहुत ही ज़्यादा बढ़ गया था। लेकिन उस वक्त ऐसा करना मजबूरी थी। अब जबकि भारत में कोरोना वायरस का असर बहुत कम हो चुका है, इसके बाद भी एक कंपनी ऐसी है, जो अपने कर्मचारियों से घर बैठे ही काम कराना चाहती है। यह व्यवस्था दुनिया भर के 170 देशों के लोगों के लिए है, जिसमें भारत भी शामिल है। इस कंपनी का नाम Airbnb Inc है। यह अमेरिकी कंपनी है, जो लॉजिंग, होमस्टे और टूरिज्म सेक्टर के सेक्टर में काम करती है।
इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि आप किसी भी देश में जाकर काम कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी भी देश के सस्ते शहर में रह सकते हैं। इसके लिए आपके वेतन में किसी तरह की कटौती भी नहीं की जाएगी। Airbnb Inc के सीईओ और कोफाउंडर ब्रायन चेस्की ने अपने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कंपनी की इस नई पॉलिसी के बारे में बताया है। उनका कहना है कि इससे कंपनी को प्रतिभाशाली लोगों को हायर करने और उन्हें रिटेन करने का मौका मिलेगा।
6000 कर्मचारी काम करते हैं इस कंपनी में
जानकारी के लिए बता दूं कि Airbnb Inc कंपनी में करीब 6 हज़ार कर्मचारी हैं। 3 हज़ार कर्मचारी अमेरिका के हैं और बाकी अन्य देशों के। कंपनी की प्रॉफिट की बात की जाए तो 2021 में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी के इस घोषणा से कई कर्मचारी खुश हैं। सोशल मीडिया पर इस कंपनी के बारे में ख़ूब चर्चा हो रही है।