Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 3:31 PM

मार्केट में जल्द आ रही महिंद्रा की शानदार गाड़ी Thar ROXX, जानिए खासियत

मार्केट में जल्द आ रही महिंद्रा की शानदार गाड़ी Thar ROXX, जानिए खासियत

Share this:

Mumbai news, new vehicle in market: ग्राहकों के लिए मार्केट में जल्द आने वाली है महिंद्रा थार रॉक्स। नाम के साथ, कंपनी ने एक टीज़र वीडियो भी जारी किया है, जो महिंद्रा थार रॉक्स का सही लुक देता है। दो दरवाजों और बढ़ी हुई लंबाई और व्हीलबेस के साथ, थार रॉक्स को डिज़ाइन में भी अपडेट मिलते हैं। कीमतों को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए महिंद्रा दो-पहिया ड्राइव संस्करण भी पेश कर सकता है। महिंद्रा थार 5-डोर की कीमतें लगभग ₹ 13 लाख से शुरू हो सकती हैं और लगभग ₹ 25 लाख, एक्स-शोरूम तक जा सकती हैं।

ये भी पढ़े:मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में रोजगार पर फोकस, हर साल 78.5 लाख रोजगार…

पांच डोर का हो रहा है इंतजार 

महिंद्रा थार की डिमांड भारत में खूब है। इसके 5-डोर मॉडल का इंतेजार भी हो रहा था। इन सब के बीच बड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक महिंद्रा थार 5-डोर को महिंद्रा थार रॉक्स कहा जाएगा। यह 15 अगस्त को अपनी शुरुआत करेगा। 

थार रॉक्स 4×4 ड्राइवट्रेन से होगा सुसज्जित 

टर्बो-पेट्रोल मोटर और 2.2L डीजल इंजन विकल्प शामिल होने की संभावना है। ऑफर पर 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प होंगे। थार रॉक्स 4×4 ड्राइवट्रेन से सुसज्जित होगा, जिसमें कम अनुपात वाला गियरबॉक्स, रियर एक्सल पर मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल और ब्रेक-लॉकिंग फ्रंट एक्सल शामिल होगा।

Share this:

Latest Updates