Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 12:50 AM

इस फेस्टिवल सीजन में जियोमार्ट में करें खरीदारी, पाएं 80% तक डिस्काउंट

इस फेस्टिवल सीजन में जियोमार्ट में करें खरीदारी, पाएं 80% तक डिस्काउंट

Share this:

Market News:  जियोमार्ट ने 23 September को साल की सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल की घोषणा की है। कंपनी की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि जियोमार्ट का ये शानदार फेस्टिवल सेल आने वाले एक महीने तक यानी ये सेल 23 सितंबर 2022 से शुरू होकर 23 अक्टूबर 2022 तक चलेगी। कंपनी ने एक साथ 2 सेल की घोषणा की हैं। पहली सेल का नाम हैं त्योहार रेडी सेल और दूसरी सेल का नाम हैं बेस्टिवल सेल। इन सेल में कस्टमर्स को लगभग भारी डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला हैं।

80 प्रतिशत तक की करें बचत

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया हैं और लोगों ने त्योहारों के लिए शॉपिंग करना शुरू कर दिया हैं। यदि आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम, फैशन और लाइफस्टाइल आदि पर 80 प्रतिशत तक की छूट पाना चाहते हैं, तो फिर आप इस सेल से शॉपिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ बैंक के कस्टमर्स को कुछ अतिरिक्त लाभ भी दिए जा रहे हैं। यदि आपको 80 प्रतिशत तक छूट लेनी हैं, तो फिर आपको कम से 6999 रु की शॉपिंग करनी होगी। एसबीआई के डेबिट कार्ड यूजर्स को शॉपिंग पर बेहतर छूट मिल सकती हैं।

SBI के ग्राहकों को अधिक फायदा

यदि आपके पास SBI का डेबिट कार्ड है, तो फिर आपको इस सेल में दोगुना फायदा मिल सकता है। जियो मार्ट से यदि एसबीआई कार्ड होल्डर शॉपिंग करते है तो उनको मिनिमम 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। यदि आपको ये कैशबैक पाना है तो आपको कम से कम 1 1000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी।

Share this:

Latest Updates