Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Month of March:निपटा लें बैंकों के सभी जरूरी काम, क्योंकि मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये हैं छुट्टियों की पूरी सूची

Month of March:निपटा लें बैंकों के सभी जरूरी काम, क्योंकि मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये हैं छुट्टियों की पूरी सूची

Share this:

मार्च वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होता है। इसी महीने में होली और महाशिवरात्रि के बड़े त्योहार भी हैं। इस वजह से मार्च, 2022 में बैंकों में 13 दिनों का अवकाश रहने वाला है। हालांकि, इन छुट्टियों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ साप्ताहिक अवकाश और अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहार भी शामिल हैं। ऐसे में बैंक से जुड़ा यदि कोई जरूरी काम-काज है तो इसकी प्लानिंग आप पहले से कर लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो। मार्च महीने में बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी सूची इस प्रकार है।

मार्च, 2022 में बैंक में छुट्टियों की पूरी सूची

1 मार्च :- महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़कर अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।

3 मार्च :- लोसार के अवसर पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

4 मार्च :- चपचार कुट के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।

6 मार्च :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।

12 मार्च :- शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से अवकाश।

13 मार्च :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।

17 मार्च :- होलिका दहन पर देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

18 मार्च :- होली/धुलेटी/डोल जात्रा के अवसर पर बेंग्लुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।

19 मार्च :- होली/याओसांग का दूसरा दिन के मौके पर भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।

20 मार्च :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।

22 मार्च :- बिहार दिवस के अवसर पर पटना में बैंक बंद रहेंगे।

26 मार्च :- शनिवार को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी।

27 मार्च :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

Share this: