Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 3:14 AM

New generation : ईशा, आकाश और अनन्त रिलायंस के बोर्ड में शामिल, नीता अंबानी का इस्तीफा

New generation : ईशा, आकाश और अनन्त रिलायंस के बोर्ड में शामिल, नीता अंबानी का इस्तीफा

Share this:

मुकेश अंबानी अगले पांच वर्षों तक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे

National news, Reliance , Reliance board, business news, Mukesh Ambani : अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनन्त अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के निदेशक मंडल यानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया गया है। वहीं, नीता अंबानी ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। इस फैसले पर रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मुहर लगा दी है। रिलायंस की वार्षिक आमसभा में कम्पनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी जानकारी दी। मुकेश अंबानी अगले पांच वर्षों तक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। 

मुकेश बोले- आकाश, ईशा और अनन्त का मार्गदर्शन प्राथमिकताओं में शामिल

बोर्ड में हुए फेरबदल पर मुकेश अंबानी ने कहा, “बोर्ड की बैठक में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनन्त अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल करने की सिफारिश की गयी। मैं गर्व से कह सकता हूं कि उन्होंने समर्पण, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से यह उपलब्धियां हासिल की हैं। अन्य निदेशकों के साथ मिल कर, वे रिलायंस समूह को नेतृत्व देने और हमारे सभी व्यवसायों का मार्गदर्शन करने के लिए एक टीम के रूप में काम करेंगे।“

नीता रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष बनी रहेंगी

उधर, नीता अंबानी ने रिलायंस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। वह रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष बनी रहेंगी और इस भूमिका में वह बोर्ड में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में सभी बोर्ड बैठकों में भाग लेंगी। मुकेश अंबानी ने अपने लिए तय जिम्मेदारियों का जिक्र करते हुए कहा कि वह रिलायंस की अगली पीढ़ी के नेतृत्व को तैयार करेंगे। खासकर, आकाश, ईशा और अनन्त का मार्गदर्शन उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। ताकि, वे सामूहिक नेतृत्व प्रदान कर सकें और आनेवाले दशकों में रिलायंस को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जा सकें।

Share this:

Latest Updates