Negative Global Indications यानी नकारात्मक वैश्विक संकेतों से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.3 प्रतिशत यानी 773 अंक की गिरावट से 58,153 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.3 प्रतिशत यानी 231 अंक की गिरावट में 17,375 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के सभी समूहों के सूचकांक में गिरावट देखी गई। खासकर आईटी, पीएसयू बैंक और रियल्टी समूह के सूचकांक में भारी गिरावट रही।
बीएसई में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी ,विप्रो और भारतीय स्टेट बैंक में सर्वाधिक गिरावट देखी, जबकि मात्र पांच कंपनियां इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्र तथा आईटी हरे निशान में बंद होने में सफल रहीं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण जमकर बिकवाली की। अमेरिका में बढ़ती महंगाई को देखते हुए फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी किए जाने की आशंका के कारण ऐसा हुआ है।