SBI e-banking Guarantee Service : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में India अब डिजिटल युग को पूरी तरह से अपना रहा है। कहा जा सकता है कि भारत इस दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी परिवर्तन का हिस्सा बनने के लिए अब देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (एनईएसएल) के साथ साझेदारी की है। दोनों ने मिलकर ई-बैंक गारंटी (ई-बीजी) सर्विस का ऐलान किया है। ई-बीजी की शुरुआत के साथ यह फ़ंक्शन ई-स्टांपिंग और ई-हस्ताक्षर की जगह ले लेगा। आगे जानिए एसबीआई की इस नयी सर्विस से आपको क्या फायदा होगा।
फाइनेंशियल इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी किया है और उसमें दावा किया कि यह सर्विस फाइनेंशियल इंडस्ट्री में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी, जिसमें बैंक गारंटी का अक्सर और बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। ये गारंटी इस समय बैंक की तरफ से हस्ताक्षर और फिजिकल स्टांपिंग के माध्यम से दी जाती है।
आसान होगा प्रोसेस
इस नई कैपेबिलिटी के साथ, एनईएसएल की डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन एक्जेक्यूशन (डीडीई) टेक्नोलॉजी – जिसमें ई-स्टाम्प और ई-साइन फीचर्स शामिल हैं – ई-बैंक गारंटी प्रोसेस को बहुत आसान बनाएगी। एनईएसएल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए एसबीआई ग्राहकों और अन्य रिसीपेंट्स को अतिरिक्त वेरिफिकेशन के बिना ई-बैंक गारंटी मिलेगी। एसबीआई ने आगे कहा है कि यह प्रोसेस पारदर्शिता में सुधार और रेस्पोंसिंग टाइम को दिनों से घटाकर मिनटों में करने के लिए की गई है।