Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Technology : आईफोन के शौकीन हैं तो थोड़ा इंतजार कीजिए, एप्पल के अगले जनरेशन में…

Technology : आईफोन के शौकीन हैं तो थोड़ा इंतजार कीजिए, एप्पल के अगले जनरेशन में…

Share this:

Mumbai news, Apple iPhone, technology, new generation Apple iPhone : अगर आप आईफोन के शौकीन है तो बेहतरीन आईफोन खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार कीजिए। एप्पल आपके लिए शानदार आईफोन लेकर आ रही है। याद कीजिए, साल 2023 सितंबर में  iPhone 15 को लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसे खरीदने के लिए लोगों में काफी क्रेज भी देखा गया था। अब एप्पल के अगले जेनरेशन के आईफोन, आईफोन 16 के अगले महीने आने की अफवाह है, जो पिछले कुछ सालों में लॉन्च हुए अन्य आईफोन की तरह ही है। 

जानिए जानकारी का स्रोत 

बताया जाता है कि हाल में टिपस्टर माजिन बू की ओर से एक नए लीक में iPhone 16 लॉन्च इवेंट के पोस्टर का खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि Apple 10 सितंबर को सुबह 10 बजे प्रशांत समय पर Apple Park में अन्य हार्डवेयर उत्पादों के साथ चार नए iPhone का अनावरण करेगा। हालांकि, गुरमन ने यह भी चेतावनी दी कि कई लोकप्रिय AI सुविधाएं सितंबर लॉन्च के लिए समय पर तैयार नहीं होंगी और इसके बजाय अक्टूबर में iOS 18.1 अपडेट में अपना रास्ता बना लेंगी। अगर सच है, तो यह नए iPhone सीरीज के लॉन्च पर अपने न्यू फीचर्स को शिप करने के Apple के चलन का अपवाद होगा।

इस साल के अंत तक मिलेगा अपडेट 

एक अन्य रिपोर्ट में, गुरमन ने कहा कि Apple 10 सितंबर को iPhone 16 लॉन्च इवेंट में AirPods 4 को भी दो वेरिएंट में लॉन्च करेगा और AirPods 4 के दो वर्जन में समान डिजाइन फीचर होंगे और ये  AirPods 2 और AirPods 3 के स्थान लेंगे। एंट्री-लेवल और मिड-रेंज AirPods 4 के बीच मुख्य अंतर एक्टिव नॉइज कैंसलेशन बताया जा रहा है। मिड-रेंज मॉडल में ANC शामिल होगा, जबकि एंट्री-लेवल मॉडल में नहीं होगा। गुरमन का सुझाव है कि AirPods 4 मॉडल AirPods Pro 3 से अलग होंगे। इस साल के लास्ट में अपडेट मिलने की आशा है।

Share this: