Mumbai news : अब त्योहारों का सीजन आ रहा है तो मार्केट में नई कारों की बौछार भी होने वाली है। फेस्टिबल को देखकर कई बड़ी कार कंपानियों ने हाल ही में कई गाड़ियां लॉन्च की हैं। जापानी कार निर्मता कंपनी टोयोटा ने भारतीय मार्केट में हाल ही में अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च किया है।
पांच नई कारों की बिक्री की स्थिति
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में कंपनी मारुति सुजुकी का नाम काफी पॉपुलर है। पिछले महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट वैगनआर के बाद कंपनी की टॉप-सेलिंग कार रही। अभी तक मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने कुल 12,844 यूनिट कार की बिक्री की। महिंद्रा ने हाल में अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 300 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया। पिछले महीने यानी अगस्त 2024 में मंहिद्रा XUV 3X0 को कुल 9000 नए ग्राहक मिले। टाटा मोटर्स ने पिछले महीने ही सबसे पॉपुलर एसयूवी कर्व के इलेक्ट्रिक और ICE वर्जन को भारतीय बाजार में मार्केट में लॉन्च किया है। अगर बीते महीने अगस्त में टाटा कर्व के बिक्री की बात करें तो इसे 3455 नए ग्राहक मिले। जापान की कार निर्माता कंपना टोयटा ने भारतीय मार्केट में हाल ही में अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च किया है। अगस्त, 2024 में टोयोटा के इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 3,213 नए ग्राहक मिले है।