Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 1:07 PM

मार्केट में जल्द आ रहे ये शानदार नए ईयरबड्स, दाम जानकर चौंक जाएंगे आप

मार्केट में जल्द आ रहे ये शानदार नए ईयरबड्स, दाम जानकर चौंक जाएंगे आप

Share this:

New Delhi news : दुनिया की जानी-मानी कंपनी वनप्लस अपने यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी देने वाली है। कुछ ही दिन बाद कंपनी के नए शानदार ईयरबड्स लॉन्च होने वाले हैं। इसका नाम है OnePlus Buds Pro 3 । इन नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप ईयरबड्स को 20 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इसके रिलीज से ठीक पहले, नए नया टीजर शेयर किया गया है। वनप्लस बड्स प्रो 3 की बॉक्स कीमत 13,999 रुपये हैं, लेकिन इन्हें पिछले साल के वनप्लस बड्स प्रो 2 की समान कीमत पर बेचा जा सकता है। पिछले मॉडल यानी वनप्लस बड्स प्रो 2 को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। टिप्स्टर के अनुसार, ईयरबड्स में 11 एमएम के वूफर और 5 एमएम के ट्वीटर के साथ डुअल ड्राइवर सेटअप मिलेगा।

वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट

टीजर ने ये कंपर्म कर दिया है कि अपकमिंग ईयरबड्स को एक नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिसमें एक प्रीमियम बिल्ड, फॉक्स लेदर मटेरियम और एक नया गोल एर्गोनोमिक डिजाइन मिलेगा। वनप्लस बड्स प्रो 3 को दो कलर ऑप्शन में डुअल टोन फिनिश के साथ देखा जा सकता है, जिसका नाम मिडनाइट ओपस और लूनर रेडिएंस है। वनप्लस ने कंपर्म कर दिया है कि अपकमिंग बड्स प्रो 3 में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। 

प्रीमियम ऑडियो और डिजाइन

 भारत में 20 अगस्त को शाम 6.30 बजे लॉन्च होंगे। इसमें आपको प्रीमियम ऑडियो और डिजाइन दोनों मिल रहे हैं। कंपनी ने गायक अनुव जैन के साथ भी सहयोग किया है, जिसमें गायक के ओशन टाइटल को बेहतर बास और ट्रेबल के साथ रीमास्टर किया है। वहीं ये ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर 24 अगस्त 2024 को ब्रिकी के लिए उपलब्ध होंगे।

Share this:

Latest Updates