Yamuna Expressway Toll Tax : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने 24 अगस्त को बड़ी घोषणा की। ग्रेटर नोएडा और आगरा के बीच यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। अब टोल दरें 2.60 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़कर 18.80 रुपए प्रति किमी हो गई हैं। यह महंगाई की एक बड़ी मार है। बता दें कि YEIDA उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कार्य करता है। प्राधिकरण ने अपनी 74वीं बोर्ड बैठक के बाद यह ऐलान किया। बता दें 165 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के साथ भूमि का प्रबंधन YEIDA करता है। टोल की नई दरें 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी।
क्या हैं नई दरें
नयी बढ़ोतरी के अनुसार कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल की दर 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 किमी कर दी गई है। YEIDA ने एक बयान में कहा कि हल्के वाणिज्यिक वाहन, हल्के माल गाड़ी और मिनी बसों के लिए टोल टैक्स 3.90 रुपए प्रति किमी से बढ़ाकर 4.15 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।