Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 7:20 AM

इस Bank Account में जीरो बैलेंस होने पर भी आप निकाल सकेंगे 10,000 रुपये, जानिए Process

इस Bank Account में जीरो बैलेंस होने पर भी आप निकाल सकेंगे 10,000 रुपये, जानिए Process

Share this:

Importance Of Jan Dhan Account : यदि आपने जनधन खाता खुलवाया हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी। हर व्यक्ति को जनधन खाते में कई सुविधाएं दी जाती हैं। जनधन खाते में व्यक्ति को दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा, चेक बुक सहित और भी कई तरह के फायदे मिलते है। सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपके जन धन खाते में बैलेंस नही है, तो उसके बाद भी 10 हजार रु तक के ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिलती है। यह ऑवरड्रॉफ्ट कम समय के लोन की तरह होता है। पहले ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा 5,000 रु की मिलती थी। अब मोदी सरकार ने 10000 रु कर दिया है।

जानिए क्या है नियम

अगर इस खाते से ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेनी है, तो फिर इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल है। अगर ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेनी है, तो उसके लिए आपका जन धन खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए। ऐसा नहीं होता है, तो फिर 2 हजार रु के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।

जानिए कैसे खोलना है जनधन खाता

अगर आप इस जन धन खाते को खुलवाना चाहते हैं, तो फिर आप इस खाते को देश के किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं। सरकार का यह एक महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम है। इस खाते का इस्तेमाल आप कई सारी चीजों के लिए करते है। जैसे – बैकिंग, लोन, बचत, बीमा, पेंशन आदि। इस खाते के किसी भी बैंक अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि आउटलेट में खोला जा सकता है। पीएमजेडीवाई खातों को जीरो बैलेंस पर खोल सकते है।

Share this:

Latest Updates