Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

चंपत राय ने की अपील, प्राण प्रतिष्ठा शब्द सुन कर अयोध्या न आयें

चंपत राय ने की अपील, प्राण प्रतिष्ठा शब्द सुन कर अयोध्या न आयें

Share this:

सरयू तट से सायंकाल राम मंदिर के लिए निकलेगी जल कलश यात्रा

Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को कहा कि तीन, चार, पांच जून को किसी को आमंत्रित नहीं किया गया है। कोई भी प्राण प्रतिष्ठा शब्द सुनकर अयोध्या न आए। वही लोग अयोध्या आयें, जिन्हें राम लला का दर्शन करना होगा। अभी मौसम भी अनुकूल नहीं है। राम दरबार व परकोटे में बनाये गये मंदिरों का दर्शन श्रद्धालु अभी कुछ महीने नहीं कर पायेंगे। राम मंदिर निर्माण की बाधाएं अभी सामने आ रही हैं। राम दरबार परकोटे में बनाये गये मंदिरों का दर्शन श्रद्धालु अभी नहीं कर पायेंगे। आज को शाम 4 बजे सरयू तट से राम मंदिर के लिए जल कलश यात्रा निकलेगी। कल 3 जून 6:30 बजे अनुष्ठान शुरू होगा ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने जन्मदिन पर पांच जून को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में नवनिर्मित मन्दिरों व प्रथम तल पर श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित रहेंगे। यह एक संयोग है कि उनका जन्मदिन और गंगा दशहरा भी इसी दिन है।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन 05 जून को किसी को आमंत्रित नहीं किया गया है। बड़ा कार्यक्रम करना मौसम के कारण सम्भव नहीं है। आप सभी लोग अपनी परिस्थिति के अनुसार आते हैं, उसी अनुसार आयें। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग 05 जून को पधार कर अनावश्यक परेशानी में न फंसें।

Share this:

Latest Updates