Mumbai news, choreographer Farah Khan, Bollywood news : एक फिल्म को तैयार होने में कई क्षेत्रों के विशेषज्ञों की एक टीम का ज्वाइंट एफर्ट होता है। जब हम हाल में फिल्म देखने जाते हैं तो अभिनेता-अभिनेत्री और गीत- संगीत पर ज्यादा फोकस करते हैं। कभी आपने सोचा कि यदि सिल्वर स्क्रीन पर कोई अभिनेता-अभिनेत्री डांस करते हुए गीत गा रहे हैं, तो इस डांस के एक-एक पॉइंट को डायरेक्ट करने वाली भी कोई शख्सियत होती है। इसी शख्सियत को फिल्मों की भाषा में कोरियोग्राफर या डांस डायरेक्टर कहा जाता है। भारतीय फिल्म जगत में फराह खान एक ऐसी शख्सियत हैं, जो डांस डायरेक्शन के बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर दिखाया है।
बचपन से थी डांस में रुचि
60 साल की उम्र में भी फराह खान 25-30 साल के अभिनेता अभिनेत्री को डांस का ऐसा गुरु सिखाती हैं कि दर्शक वाह-वाह करने लगते हैं। कहा जाता है कि उनके पिता कामरान खान की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार करने के लिए भी फराह और उनके भाई साजिद के पास पैसे नहीं थे। सलमान खान के पिता सलीम खान ने उनकी मदद की थी। फराह और उनकी मां को 6 साल तक एक स्टोर रूम में रहना पड़ा। ऐसी स्थिति को जलते हुए फराह ने अपने लिए डांस के क्षेत्र में आगे बढ़ने का चयन किया क्योंकि बचपन से ही इस क्षेत्र में उनकी रुचि थी।
इस प्रकार किया करियर का प्रारंभ
जानकारी के अनुसार, फिल्म जो जीता वही सिकंदर के दौरान उन्हें कोरियोग्राफी का पहला मौका तब मिला, जब कोरियोग्राफर सेट पर नहीं आ सकी। इसके बाद फराह ने कई फिल्मों के डांस सीक्वेंस कोरियोग्राफ किए। फराह की शाहरुख खान से फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ के सेट पर हुई। बाद में उन्होंने शाहरुख को लेकर अपनी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ डायरेक्ट की। यह फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद फराह ने ‘ओम शांति ओम‘ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी हिट फिल्में बनाईं। इसके बाद पीछे मुड़कर देखने की नौबत नहीं आई।



