आसमान में छाए रहेंगे बादल, ठंड बढ़ेगी आज से

Weather Latest Update: झारखंड में ठंड बढ़ रही है. मंगलवार को सूर्योदय 6 बज कर 28 मिनट पर हुआ. सूर्यास्त का वक्त शाम के 5 बज कर 11 मिनट पर है.
सुबह 9.30 बजे तक का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस है.
मौसम साफ रहेगा.
वर्षा की कोई संभावना नहीं है.
आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे.
अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.
न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेलिस्यस के आस-पास रहने का अनुमान है..
आर्द्रता 56 प्रतिशत है.
हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटा है.
हवा की डिग्री 338 है.
हवा की दिशा नॉर्थ-नॉर्थ-वेस्ट की तरफ है.
क्लाउड कवर 43 है.
दृश्यता 10 किलोमीटर है.