एक्ट्रेस का विवादित ट्वीट, सैन्य कमांडर के बयान का मजाक उड़ाया, भाजपा ने बताया पब्लिसिटी स्टंट

Bollywood Controversial Tweet: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने उत्तरी कमान के कमांडर के बयान पर ट्वीट कर मजाक उड़ाया है। एक्ट्रेस पर विवादित ट्वीट के कारण उसपर भारतीय सेना के अपमान का आरोप लगा है। भाजपा ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए इसपर कड़ी आपति जताई है।
एक्ट्रेस का ट्वीट-‘गलवान हाय कह रहा है।’
उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने एक बयान में कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के किसी भी ऑर्डर को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार है। ऐक्ट्रेस ने कमेंट के लहजे में अपने ट्वीट में इस बयान को चीन की सीमा से सटे गलवान घाटी में सामने आ चुके एक पुराने मामले से लिंक(जोड़ा) किया । एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इसी बयान का जिक्र कर लिखा, ‘गलवान हाय कह रहा है।’ ऋचा चड्ढा ने जो ट्वीट किया है उसे भाजपा ने एक पब्लिसिटी स्टंट और सेना का अपमान बताया है।