– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

CORONA BACK : चीन में फिर कोरोना बरपाने लगा कहर, बीते दो साल में सबसे ज्यादा केस मिले

IMG 20220313 WA0020

Share this:

चीन में कोरोना एक बार फिर से कहर मचाने लगा है। यहां एक दिन में शनिवार को 3,300 से अधिक सोना संक्रमित मरीज मिले हैं। आपको बता दें कि चीन में बीते दो साल में 24 घंटे में सामने आए ये सबसे ज्यादा मामले हैं। इस बाबत राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 1,807 स्थानीय संक्रमणों और 1,315 हल्के केस की पुष्टि हुई। जिलिन के उत्तरपूर्वी प्रांत में 2,100 से अधिक मामले दर्ज हुए। इस दौरान बाहर से आने वाले 200 कोविड मरीजों की पुष्टि हुई।

हांगकांग में भी फैला कोरोना

दूसरी ओर हांगकांग में शनिवार को कोरोना वायरस के 2,7647 नए मामले दर्ज किए गए। इस बीच एहतियात बरतते हुए शंघाई में स्कूल-पार्क बंद कर दिए गए हैं। बीजिंग में आवासीय इलाकों में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। नए मामले मिलने के बाद बीजिंग में प्रशासन ने लोगों से कहा कि वह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। हांगकांग के नेता कैरी लाम ने चेताते अरे कहां है कि हो सकता है कि इलाके में कोविड संक्रमण की लहर अभी चरम पर न पहुंची हो।

लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

उन्होंने कहा कि इस वक्त यह कहना आसान नहीं होगा कि हम संक्रमण की चरम अवस्था को पार कर चुके हैं, हमें बहुत सतर्कता बरतनी चाहिए। बीते दिन किसी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई। चीन की मुख्य भूमि पर शुक्रवार आधी रात तक 24 घंटों में कोविड के 588 नए मामले दर्ज किए गए थे और किसी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई थी। यह संख्या अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अगर संक्रमण का एक भी मामला पाया जाता है तो वे लॉकडाउन के लिए तैयार हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates