Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

कार से कुचलकर दंपती की मौत, पति के शव की खोज जारी

कार से कुचलकर दंपती की मौत, पति के शव की खोज जारी

Share this:

Saharsa News: बैजनाथपुर-सोनवर्षा मुख्य मार्ग पर हनुमान नगर चकला गांव के समीप मंगलवार अल सुबह एक कार की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई। पति का शव बरामद नहीं हुआ है। घटनास्थल से काफी दूरी पर पति के शव के कुछ चीथड़े व कपड़े बरामद किए गए हैं। घटना से आक्रोशित लोगों ने बैजनाथपुर-सोनवर्षा मुख्य मार्ग सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया। लगभग पांच घंटे सड़क जाम रहने से 15 किलोमीटर दूरी तक गाड़ियों की लाइन लग गई। अधिकारियों की काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार हनुमान नगर चकला गांव निवासी भरत राम (60) व उनकी पत्नी श्यामा देवी (55) अपने घर के आगे सड़क के बगल में बैठकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान सोनवर्षा की तरफ से तेज गति से आ रहा चार पहिया वाहन पति-पत्नी को रौंदते हुए बैजनाथपुर की तरफ भागने में सफल हो गया। पत्नी श्यामा देवी का शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था, जबकि पति भरत राम का शव घटनास्थल पर नहीं था। यह देखकर मृतक के स्वजन बाइक से शव ढूंढने निकले। कुछ दूर जाने के बाद भरत राम की लूंगी एवं शरीर का कुछ भाग सड़क पर गिरा हुआ मिला। काफी खोजबीन करने के बाद भी शव का पता नहीं चल पाया है। पुलिस शव की खोजबीन में लगी है। पुलिस जांच में पता चला है कि शव गाड़ी में फंसकर घिसटता चला गया। घटना की सूचना मिलने पर सौरबाजार थाना अध्यक्ष अजय पासवान, सोनवर्षा थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को भरत राम का शव खोजकर स्वजन को सौंपने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कर आवागमन बहाल किया। मृतक के स्वजन ने कहा कि जब तक भरत राम का शव बरामद नहीं होगा, तब तक उनकी पत्नी के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा और अंतिम संस्कार भी नहीं कराया जाएगा। थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि वाहन का पता चल गया है। सीसी फुटेज में वाहन में शव फंसा हुआ दिखा। वाहन मालिक की तलाश की जा रही है।

Share this:

Latest Updates