Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Covid-19 : भारत में 12-18 वर्ष के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, DCGI ने Corbevax को दी मंजूरी

Covid-19 : भारत में 12-18 वर्ष के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, DCGI ने Corbevax को दी मंजूरी

Share this:

भारत सरकार ने 12-18 साल की आयु वर्ग के लिए Corbevax वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल-ई के COVID-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को अंतिम स्वीकृति प्रदान दे दी है बायोलॉजिकल ई ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए इस्तेमाल हेतु भारत के दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। ऐसे में भारत सरकार ने पिछले साल बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स को मंजूरी दी थी। हालांकि इसे DCGI की अंतिम मंजूरी भी मिल गई है। इससे पहले देश में सिर्फ 15-18 साल या उससे ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है।

हर माह 10 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन

बता दें कि केंद्र सरकार ने कॉर्बेवैक्स की 5 करोड़ खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं। इसकी कीमत 145 रुपये होगी। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में कोरोना के बूस्टर डोज के लिए हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को ट्रायल की मंजूरी मिली थी। कंपनी की योजना हर महीने 7.5 करोड़ डोज बनाने की है। कंपनी का कहना है कि फरवरी 2022 से वह हर महीने 10 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक का उत्पादन करेगी।

Share this:

Latest Updates