– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

CRICKET : शाकिब-अल-हसन पर बांग्लादेश ने की कार्रवाई, 30 अप्रैल तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे, अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे

IMG 20220310 WA0001

Share this:

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने टीम के आलराउंडर शाकिब-अल-हसन पर कड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह घोषणा की कि शाकिब अल हसन 30 अप्रैल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहेंगे। बोर्ड की इस कार्रवाई के बाद शाकिब दक्षिण अफ्रीका का दौरा नहीं कर पाएंगे। बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका से वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जो 12 मार्च से 8 अप्रैल के बीच खेली जाएगी। वैसे अभी तक बोर्ड की ओर से शाकिब को लेकर किसी तरह के रिप्लेसमेंट की बात नहीं की गई है। अब बांग्लादेश की वनडे टीम बिना उनके दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शाकिब के इस फैसले पर उनकी आलोचना की थी और दक्षिण अफ्रीका दौरे से उनके नाम वापस लेने के फैसले पर सवाल उठाया था।

क्या आईपीएल में चुने जाने के बाद भी ब्रेक लेते

इतना ही नहीं उन्होंने शाकिब के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति उनके समर्पण पर भी संदेह जताया था। उन्होंने कहा था कि क्या वे आइपीएल में चुने जाने के बाद भी इस तरह का ब्रेक लेते। “मुझे लगता है कि यह सोचना तर्कसंगत है कि अगर वह खराब शारीरिक व मानसिक स्थिति में होते, तो वह आइपीएल नीलामी में अपना नाम नहीं देते”

शाकिब बोले- मैं थका महसूस कर रहा हूं

इस मामले पर शाकिब ने कहा है कि वह बहुत थका महसूस कर रहे हैं और अपने साथियों के साथ धोखा नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वे 22 नवंबर तक ब्रेक चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि वे व्हाइट बाल क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं, क्योंकि अगले दो सालों में टीम को दो वर्ल्ड कप खेलने है। शाकिब ने हालिया सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 3 वनडे मैचों में 74 रन बनाए थे और दो टी20 मैच में 7 विकेट लिए थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates