– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

CRIME : 22 राउंड फायरिंग की आवाज से गूंजी दिल्ली, एनकाउंटर के बाद दो शार्प शूटरों को पुलिस ने किया…

IMG 20220301 WA0020

Share this:

Delhi Police ने गैंगस्टर काला जठेड़ी और गोल्डी बरार के 2 शार्प शूटरों को एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया है। इस एनकाउंटर के दौरान दोनों साइड से 22 राउंड गोलियां चलने की खबर है। इसके बाद पुलिस ने साहस दिखाते हुए दोनों शूटरों को दबोच लिया। गिरफ्तार शूटर्स के नाम हैं- परविंदर उर्फ काला और टोनी। इनके पास से दो पिस्तौल और एक दर्जन कारतूस बरामद होने की सूचना मिल रही है।

कई मामलों में दोनों थे वांटेड

ये दोनों शूटर गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया और दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की हत्या के मकसद से आए थे। उनसे पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि परमिंदर काला बेंगलुरु में हुई हत्या के एक केस में वांटेड है और दिल्ली के लाहौरी गेट में करीब 24.7 लाख रुपए की लूट, बेरी झज्जर हरियाणा में हुई 35 लाख रुपए की लूट सदर झज्जर में हुई 7 लाख की लूट के मामले में भी वह फरार चल रहा था।

27 फरवरी को भी दिल्ली पुलिस ने चार बदमाशों को किया था गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के चार गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था। ये बदमाश विदेश में बैठे गोल्डी बरार और काला राणा के डायरेक्शन पर वारदात को अंजाम दे रहे थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने 27 फरवरी की रात एक ऑपरेशन के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर्स को दबोचा था। गिरफ्तार बदमाशों के नाम आकाश, अमित, राहुल और पंकज हैं। इन्होंने 27 फरवरी को अलीपुर थाना इलाके में प्रमोद बाजार नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates