Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

डीसीए मिशन- 28 : अंडर 14 के 32 क्रिकेटर शार्टलिस्ट , 23-24 मई को ट्रायल मैच

डीसीए मिशन- 28 : अंडर 14 के 32 क्रिकेटर शार्टलिस्ट , 23-24 मई को ट्रायल मैच

Share this:

Dhanbad news: धनबाद क्रिकेट संघ ने मिशन 28 के लिए 32 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। सीसीडब्ल्यूओ मैदान में बुधवार को लगातार दूसरे दिन के ट्रायल के बाद सूची को अंतिम रूप दिया गया। चयनित 32 खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटा गया है। इन टीमों के बीच दो मैच खेले जाएंगे। यह मैच 23 व 24 मई को प्रभात स्टेडियम मुगमा में खेले जाएंगे।

टीम ए: गुरप्रीत सिंह, प्रशांत कुमार पासवान, आदित्य कुमार (बबलू), कौशल कुमार मंडल, जसराज यादव, आलोक राज वर्मा, आदित्य सिंह, विश्वजीत दास, एकलव्य सिंह, अभिनव कुमार, शोभित भाटिया, रुद्र छेत्री, अंश कुमार महतो, प्रशांत मंडल, रियांश कुमार सिंह और अशराफुल कादरी।

टीम बी : धनराज कुमार सिंह, आलोक राज वर्मा, प्रतीक यादव, अनुभव लाल, शशांक महतो, शिवांश तेजस, आदित्य राज, आर्यन कुमार साव, समर प्रताप सिंह, दीपक कोरा, मोहम्मद हुफैजा अकरम, आतिफ अहमद, सोनू कुमार रवानी, आर्यन तिवारी, विवेक प्रमाणिक और निशांत चौहान।

Share this:

Latest Updates