Dhanbad news: सहारा इलेवन ने सुपर डिवीजन प्लेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। सोमवार को प्रभात स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सहारा इलेवन ने गैलेंट स्क्वार्ड को 73 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया।
टास गैलेंट स्क्वार्ड ने जीता और सहारा इलेवन से पहले बल्लेबाजी करने को कहा। सहारा इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बनाए। दीपक साह ने 28 नाबाद, गौतम कुमार ने 27 और सूरज कुमार ने 25 रन बनाए। गैलेंट स्क्वार्ड के आकाश कुमार ने 22 पर तीन और अंझकित राम ने 29 पर दो विकेट लिए। बाद में गैलेंट स्क्वार्ड की टीम 15.4 ओवर में 67 रनों पर आउट हो गई। सोहेल मियां ने 24 और गुलाम रसूल शेख ने 15 रन बनाए। सहारा इलेवन के लिए जीशान हुसैन ने 18 पर तीन, सुशांत सिन्हा ने 20 पर दो और सूरज कुमार ने 26 पर दो विकेट लिए।
बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह व डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास ने दोनों टीमों को ट्राफियां प्रदान की। इस अवसर पर डीसीए के धर्मेंद्र कुमार, सुधीर पांडेय व अन्य उपस्थित थे।



