– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

DHANBAD : कल से एक माह तक बंद रहेगी पुटकी से भागा और भौरा होते हुए सुदामडीह तक जानेवाली सड़क

IMG 20220409 WA0027

Share this:

पथ निर्माण विभाग इधर लगातार सड़क निर्माण और पुल निर्माण के चलते रूट डायवर्ट कर रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा हैइसका कारण यह है कि निर्धारित समय के बाद भी विभाग सड़कों पर आवागमन चालू नहीं कर पा रहा है।

क्षतिग्रस्त पुल किया जा रहा दुरुस्त

अब पथ निर्माण विभाग पुटकी-भागा-भौरा-सुदामडीह पथ के आठवें किलोमीटर पर क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने का काम करने जा रहा है। इसकी वजह से 10 अप्रैल से 12 मई तक इस सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। रूट डाइवर्ट भी किया गया है। पुटकी से सुदामडीह और सुदामडीह से पुटकी आने जाने वाले सभी भारी वाहन केंदुआ करकेंद झरिया मार्ग का प्रयोग करेंगे। इसकी वजह से इस सड़क पर दबाव बढ़ जाएगा। इस सड़क का हर दिन 10 हजार से अधिक लोग प्रयोग करते हैं। सुदामडीह- झरिया को जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क है।

बीते तीन माह से बाधित है आवागमन

बताते चलें कि अभी हाल ही में पथ निर्माण विभाग ने बेकारबांध से बाबूडीह होते हुए विनोद बिहारी चौक तक सड़क पर मरम्‍मत का काम शुरू किया था। पिछले तीन महीने से सड़क बंद है, जबकि इसे मार्च के पहले हफ्ते में ही चालू कर दिया जाना चाहिए था। आधा अप्रैल बीतने को है सड़क अभी तक शुरू नहीं हुई। बाबूडीह खटाल के पास पुल निर्माण भी बहुत धीमी गति से हो रहा है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से पहले सड़क शुरू होने की उम्मीद नहीं है। बिनोद बिहारी चौक से भूली जाने के लिए जिस रास्ते को डायवर्ट किया गया है, उसकी हालत भी बहुत खराब है। आए दिन यहां घंटों जाम लगा रहता है। एक तरह से पिछले तीन महीनों से भूली धनबाद जाने के लिए इस इस रास्ते से कटा हुआ है। यह आवागमन का प्रमुख रास्ता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates