Dharma- karma dharma spirituality : सारी बाधाएं होंगी दूर, हनुमान जी की करें ऐसे आराधना

This is how you will get the blessings of Ram devotee Hanuman : क्या आपको पता है देवताओं में हनुमान जी ऐसे देवता हैं, जो सदैव प्रसन्नचित्त रहते हैं। वह संकट का हरण करने वाले देवता हैं। ऐसे में इनकी पूजा विधि विधान के साथ करनी चाहिए। राम को प्रिय हनुमान की पूजा हर मंगलवार और शनिवार को करनी चाहिए। माना जाता है कि हनुमान जी की विधि पूर्वक पूजा करने से बहुत जल्द मनोकामना पूर्ण हो जाती है। हनुमान जी को सभी देवताओं का वरदान प्राप्त है। ऐसी धार्मिक मान्यता है की हनुमान जी कलयुग में धरती पर मौजूद हैं। जहां भी राम का नाम लिया जाता है, वह वहां मौजूद हो जाते हैं। कैसे और क्यों करें संकट मोचन हनुमान जी की पूजा अर्चना। आइए डालते हैं एक नजर।
– कहते हैं हनुमान जी की आराधना मात्र से डर-भय सुर नकारात्मक चीजें दूर होती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी सारी बाधाएं जल्द दूर हों तो हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
– जहां तक हनुमान जी की पूजा-अर्चना की बात है तो सुबह उठकर स्नान कर लें और व्रत का संकल्प लें।
– किसी साफ जगह पर लकड़ी के ऊपर लाल-पीला कपड़ा बिछाकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें व खुद कुश की आसनी पर बैठें।
– इसके बाद उन्हें फूल-माला चढ़ाएं, धूप-दीप जलाकर पूजा आरम्भ करें।
– अनामिका उंगली से उन्हें तिलक अथवा सिंदूर लगाएं। स्वच्छता से बने प्रसाद चढ़ाएं।
– आखिर में उनकी आरती उतारें और पांच मिनट के लिए शांतचित्त होकर ध्यान करें।