NEW DELHI NEWS: भारत के कूटनीतिक संवाद मुहिम के तहत दो और प्रतिनिधिमंडल विदेश रवाना हो गये हैं। तीन प्रतिनिधिमंडल पहले ही विभिन्न देशों की यात्रा पर हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बहरीन पहुंच गया। यहां उनका स्वागत भारत के राजदूत विनोद के. जैकब ने किया।
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया का दौरे पर है। वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया की यात्रा पर है।
ये प्रतिनिधिमंडल भारत की ‘क्रॉस-बॉर्डर आतंकवाद’ के खिलाफ अडिग नीति को रेखांकित करेंगे। सभी बैठकों और वार्ताओं में भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को प्रमुखता से रखा जायेगा।
कूटनीतिक संवाद मुहिम : दो और प्रतिनिधिमंडल विदेशों के लिए रवाना

Share this:
Share this:


